Surguja
सहायक शिक्षकों को बड़ा झटका, जिला शिक्षा अधिकारी के इस आदेश ने मचाया हड़कंप…
अंबिकापुर। सहायक शिक्षकों के लिए एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे उन्हें एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी एक आदेश ने सभी सहायक शिक्षकों की नींद उड़ा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधान पाठक पद के लिए होने वाली सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है। इस काउंसलिंग को स्थगित करने से शिक्षकों झटका लगा है।
काउंसलिंग को स्थगित करने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है। बता दें कि प्रधान पाठक पद के लिए करीब 800 शिक्षकों की काउंसलिंग होने थी।