मुख्यमंत्री से भिलाई स्टील प्लांट के नए निदेशक की सौजन्य मुलाकात, CSR पर दिया खास जोर…

रायपुर| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भिलाई स्टील प्लांट के नवनियुक्त निदेशक चित्त रंजन महापात्र ने सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान श्री महापात्र ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ, शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मान व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें नई जिम्मेदारी संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
CM साय ने इस अवसर पर भिलाई स्टील प्लांट की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि संयंत्र राज्य के औद्योगिक विकास की रीढ़ रहा है और आने वाले समय में इसकी भागीदारी और भी अहम होगी। उन्होंने निदेशक से आग्रह किया कि प्लांट की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) राशि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और स्थानीय क्षेत्र के सतत विकास में प्राथमिकता से किया जाए।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि श्री महापात्र के नेतृत्व में भिलाई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ की तरक्की में एक सशक्त भागीदार बनेगा और क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास को नई गति देगा।