भिलाई: जामुल थाना पुलिस ने साधु के भेष में भिक्षा मांगने वाले संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई स्थित जामुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने भगवा वस्त्र पहनकर साधु का भेष धारण किए एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। युवक क्षेत्र में घर-घर जाकर भिक्षा मांग रहा था, जिस पर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने सूचना पुलिस को दी।
पुलिस के अनुसार, युवक के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान मुस्लिम युवक के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान उसने पहले अपना नाम यादव बताया, लेकिन बाद में नाम हवलदार तथा पिता का नाम मुस्तफा बताते हुए खुद को मुस्लिम बताया।
युवक ने बताया कि उसका एक साथी सुखराती नाम का व्यक्ति निगम जोन दफ्तर के पास वाली मजार के निकट ठहरा हुआ है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे व्यक्ति को मौर्या टॉकिज के पास से हिरासत में लिया है।
जामुल थाना पुलिस दोनों संदिग्धों से विस्तृत पूछताछ कर रही है तथा उनकी पृष्ठभूमि, यहां आने का उद्देश्य और अन्य संभावित साथियों की जांच कर रही है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।



