भिलाई चरोदा निगम की बड़ी कार्रवाई: पदुमनगर में सड़क से हटेगा अतिक्रमण, अवैध निर्माण ढहाने के निर्देश

भिलाई । नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 19 पदुमनगर में सड़क पर किए गए अवैध कब्जों और अतिक्रमण के खिलाफ निगम प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। निगम आयुक्त डी. एस. राजपूत ने वार्डवासियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को दलबल के साथ मौके का मुआयना किया और अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए।
वार्डवासियों ने शिकायत की थी कि पदुमनगर की 80 फीट चौड़ी सड़क पर अतिक्रमण कर उसे काफी संकरा कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सड़क किनारे बनी दुकानों की नाप-जोख करवाई। मीना आर्य और जवाहर प्रसाद की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दुकान संचालक संतोष गिरी गोस्वामी द्वारा किए गए 250 फीट अतिरिक्त अवैध निर्माण को तत्काल तोड़ने के आदेश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल रखकर आवागमन बाधित करने वाले जमीन दलाल और आयुक्त के बीच तीखी बहस भी हुई, जिसके बाद आयुक्त ने मौके पर ही चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निगम की टीम ने पाया कि एक सरकारी हैंडपंप पर कब्जा कर वहां दुकान का निर्माण कर लिया गया है। इस हैंडपंप से मोहल्ले के कई घरों में पानी की आपूर्ति होती थी। आयुक्त ने इस मामले में संबंधित पक्ष को तत्काल दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। इसके साथ ही सड़क किनारे टीन शेड लगाने वाले अनिल परगनिहा और अवैध निर्माण करने वाले सतीश साकरे को भी अपना कब्जा हटाने की हिदायत दी गई है।
कार्यवाही के दौरान कार्यपालन अभियंता मेहर मरकाम, राजस्व निरीक्षक अरुणिमा दुबे, सरोजिनी यदु, सुपरवाइजर वासु पांडे और स्थानीय पार्षद मनीष वर्मा सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क और सार्वजनिक जमीन पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



