फरसाबहार में खारूंग नदी पर भलवा एनीकट योजना को मिली 5.40 करोड़ रुपए की स्वीकृति

जशपुर | छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग ने जशपुर जिले के विकासखंड फरसाबहार की खारूंग नदी पर भलवा एनीकट योजना के कार्य हेतु 5 करोड़ 40 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। राज्य शासन द्वारा जारी इस स्वीकृति का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में जल उपलब्धता बढ़ाना, भू-जल संवर्धन को प्रोत्साहित करना और स्थानीय कृषि उत्पादन में वृद्धि करना है।
योजना के कार्यान्वयन से ग्रामवासियों को निस्तारी, पेयजल और भू-जल संवर्धन की सुविधा प्राप्त होगी, जबकि कृषक अपनी खुद की साधनों से लगभग 125 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई कर सकेंगे।
निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकृति सक्षम अधिकारी से प्राप्त होने के बाद ही निविदा आमंत्रित की जाएगी। योजना की ड्रॉइंग और डिज़ाइन का अनुमोदन भी सक्षम अधिकारी से सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा, निर्माण कार्य की निविदा तभी की जाएगी जब कम से कम 75 प्रतिशत बाधा रहित भूमि उपलब्ध हो। निविदा प्रक्रिया पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक होगी। यदि भू-अर्जन की आवश्यकता पड़ी, तो वह स्वीकृत राशि की सीमा में किया जाएगा और किसी अन्य मद से राशि का स्थानांतरण बिना पूर्व स्वीकृति के नहीं किया जाएगा। यदि भू-अर्जन की आवश्यकता नहीं है, तो निर्माण केवल शासकीय भूमि पर ही कराया जाएगा। निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी और किसी भी स्तर पर कमी पाए जाने पर नियमानुसार उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।
मुख्य अभियंता, हसदेव गंगा कछार जल संसाधन विभाग, अंबिकापुर को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य के सभी तकनीकी और वित्तीय पहलुओं का पालन छत्तीसगढ़ वित्तीय संहिता के नियम-10 के अनुसार किया जाए और योजना की लोकहित, गुणवत्ता और मितव्ययिता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
भलवा एनीकट योजना के माध्यम से फरसाबहार क्षेत्र के ग्रामीणों को दीर्घकालिक पेयजल, सिंचाई और जल संरक्षण की सुविधा प्राप्त होगी। यह योजना राज्य शासन की ग्रामीण विकास, जल संवर्धन और कृषि सशक्तिकरण के प्रति स्थायी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।