भानूप्रतापपुर उपचुनाव : प्रचार के लिए रवाना होने से पहले सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा…
रायपुर। भानूप्रतापपुर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होना है। भानुप्रतापुर उपचुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। आज शाम पांच बजे उपचुनाव के लिए होने वाला प्रचार थम जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडवी के पक्ष में प्रचार करने के लिए सीएम भूपेश बघेल भानूप्रतापपुर रवाना हो गए है। सीएम बघेल आज 2 जगह पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
बुरी तरह उपचुनाव हार रही भाजपा...
बता दें कि भानूप्रतापपुर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा कितना भी कुछ कर ले चुनाव नहीं जीत सकेगी। आदिवासी, किसान और युवा कोई भी भाजपा के साथ नहीं है। सीएम बघेल ने आगे कहा कि भाजपा बुरी तरह से उपचुनाव हार रही है। इसलिए फेस सेविंग के लिए कुछ भी बयान दे रही है।
राहुल गांधी के बयान पर चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि, भाजपा की सोच शुरू से महिला विरोधी रही है। इसलिए RSS में कभी महिलाओं की शाखा नहीं लगती, ना ही कोई महिला सरसंघचालक या सरकार्यवाह बनती है। आदिवासी आरक्षण बिल पर बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उम्मीद है राज्यपाल बहुत जल्द आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करेंगी। बिल बेहद अहम था, इसलिए मंत्री ने हाथोंहाथ राजयपाल को बिल सौंप दिया था।