धान खरीदी की तैयारी तेज़: 15 नवम्बर से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी, कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दिए सख्त निर्देश…

बेमेतरा। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें धान खरीदी की प्रक्रिया, व्यवस्थाओं और प्रशिक्षण की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी सहकारी समितियों में सभी व्यवस्थाएँ समयपूर्व पूरी कर ली जाएं।
15 नवम्बर से 31 जनवरी तक होगी धान खरीदी...
कलेक्टर ने बताया कि जिले में धान खरीदी 15 नवम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक की जाएगी। सभी खरीदी केंद्रों में साफ-सफाई, पेयजल, छाया, बैठने की व्यवस्था, तौल मशीनें, बोरे और परिवहन की तैयारी 5 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
“धान खरीदी प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। पारदर्शिता, समय पर भुगतान और किसानों के लिए सहज व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।”
— कलेक्टर रणबीर शर्मा
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी — दरें निर्धारित...
- कॉमन धान: ₹2369 प्रति क्विंटल
- ग्रेड ए धान: ₹2389 प्रति क्विंटल
- अधिकतम खरीदी सीमा: प्रति एकड़ 21 क्विंटल
डेटा और प्रशिक्षण पर विशेष जोर...
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि किसानों के पंजीयन की स्थिति का पुनः परीक्षण किया जाए, ताकि कोई पात्र किसान वंचित न रहे।
साथ ही डेटा एंट्री ऑपरेटरों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए, जिसमें निम्न विषयों पर विशेष ध्यान रहेगा —
- PCSAP सॉफ्टवेयर संचालन
- मानक स्टैकिंग प्रणाली
- टोकन व्यवस्था एवं बायोमेट्रिक खरीदी प्रक्रिया
- नॉमिनी निर्धारण प्रणाली
उन्होंने कहा कि खरीदी में बायोमेट्रिक सत्यापन प्रणाली को सख्ती से लागू किया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे। किसानों को टोकन के माध्यम से खरीदी का दिन और समय निर्धारित किया जाएगा, जिससे केंद्रों पर भीड़भाड़ की स्थिति न बने।
5 नवम्बर तक पूरी हो तैयारी...
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान उपार्जन केंद्रों की भौतिक जांच, मरम्मत कार्य, परिवहन व्यवस्था, गोदाम क्षमता और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर 5 नवम्बर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, विपणन अधिकारी, मार्कफेड अधिकारी, सहकारी बैंक प्रतिनिधि और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



