खूबसूरती बनी परेशानी : महाकुंभ मेला छोड़ने पर मजबूर हुई ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा
प्रयागराज। वर्ष 2025 के महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था की डुबकी लगाएंगे, लेकिन इस बार एक युवती की खूबसूरती चर्चा का विषय बन गई। इंदौर से माला बेचने आई और अपनी मनमोहक आंखों के लिए मशहूर मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन अब वह महाकुंभ मेले से विदा हो गई हैं।
सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ मोनालिसा का वीडियो
मोनालिसा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ और वह जल्द ही स्टार बन गई। कई यूट्यूबर्स ने उनका इंटरव्यू लिया, जबकि कई लोग उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए उत्सुक थे। यह उन्माद इस हद तक बढ़ गया कि मोना लिसा को भारी ध्यान के कारण महाकुंभ छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।
इस कारण से मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ
मोनालिसा की दो बहनें अभी भी महाकुंभ मेले में माला बेच रही हैं। एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने बताया कि लोग लगातार मोनालिसा का पीछा करते रहते हैं, जिससे उसके पास माला बेचने का समय नहीं बचता। एक दिन वह रोते हुए अपने पिता के पास पहुंची और बताया कि लोग उसे परेशान कर रहे हैं और उसके पीछे भाग रहे हैं। इसके बाद मोना लिसा के पिता ने उसे घर वापस लौटने को कहा ताकि उसे शांति मिल सके। मोना लिसा की बहन विद्या ने कहा, “वह माला बेचने आई थी, लेकिन लोग चुपके से उसका वीडियो बना रहे थे, जिससे वह परेशान हो गई थी।”
वहीं जब मोनालिसा की बहन से पूछा गया कि, क्या सुंदरता की प्रशंसा करने में कोई बुराई है, तो उन्होंने जवाब दिया, “सुंदरता की प्रशंसा करना स्वाभाविक रूप से गलत नहीं है, लेकिन मोनालिसा यहां माला बेचने आई थी। उसे अपना काम करने की अनुमति नहीं थी।” मोनालिसा की कथा महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों के उत्साह से उत्पन्न चुनौतियों पर प्रकाश डालती है, जहां एक साधारण कार्य भी ध्यान आकर्षित कर सकता है।