
कांकेर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने आज कांकेर जिले के गोविंदपुर खेल मैदान में आयोजित बस्तर ओलंपिक-2025 की विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उन्होंने खेल ध्वज फहराकर औपचारिक शुरुआत की और खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।
बस्तर के खिलाड़ी अनुशासन और टीम भावना की मिसाल – अरुण साव...

उद्घाटन अवसर पर उपमुख्यमंत्री साव ने तीरंदाजी, वॉलीबॉल और रिले रेस जैसी प्रतियोगिताओं में सांकेतिक रूप से हिस्सा लेकर खिलाड़ियों को प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने गोविंदपुर खेल मैदान में शेड निर्माण के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में विधायक आशाराम नेताम, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, हस्तशिल्प बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत, सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



