बलरामपुर में शिक्षक सम्मान समारोह, 21 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

बलरामपुर। रजत जयंती वर्ष और शिक्षक दिवस के अवसर पर बलरामपुर मुख्यालय के बाजारपारा स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उत्कृष्ट शिक्षकों को बधाई देते हुए सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री श्री नेताम ने सरस्वती मां छत्तीसगढ़ महतारी और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह देव, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
मंत्री ने शिक्षक दिवस पर दी शुभकामनाएं...
कृषि मंत्री श्री नेताम ने कहा कि 5 सितंबर का दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति और प्रख्यात शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में विशेष महत्व रखता है। उनका जीवन और विचार शिक्षा को नई दिशा प्रदान करते हैं। मंत्री ने कहा कि शिक्षक जीवन में उसी तरह महत्वपूर्ण हैं जैसे कुम्हार मिट्टी को तराशकर सुंदर घड़ा बनाता है, वैसे ही शिक्षक विद्यार्थियों को ज्ञान और संस्कारों से संवारते हैं।
ज्ञानदीप और शिक्षादूत पुरस्कार से 21 शिक्षकों को सम्मान...
कार्यक्रम में ज्ञानदीप पुरस्कार 2025-26 के लिए 3 और शिक्षादूत पुरस्कार 2025-26 के लिए 18 शिक्षकों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में सम्मानित किया गया।
ज्ञानदीप पुरस्कार...
- प्रथम: श्रीमती शैलजा तिवारी, माध्यमिक शाला महुआरीपारा, विकासखण्ड वाड्रफनगर
- द्वितीय: श्री केदारनाथधर दुबे, माध्यमिक शाला सोनहरा, विकासखण्ड बलरामपुर
- तृतीय: श्रीमती अपोलिना लकड़ा, माध्यमिक शाला अलखडीहा, विकासखण्ड राजपुर
शिक्षादूत पुरस्कार (मुख्य चयन)
- प्रथम: श्रीमती प्रिया गुप्ता, प्राथमिक शाला तेवरदहा, रामचन्द्रपुर
- द्वितीय: श्री सुन्दर राम, प्राथमिक शाला लोधा, रामचन्द्रपुर
- तृतीय: श्रीमती माला तिवारी, प्राथमिक शाला कंचन नगर, रामचन्द्रपुर
अन्य शिक्षकों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री श्री नेताम ने सभी शिक्षकों को उनके योगदान और विद्यार्थियों के जीवन में उनके अहम रोल के लिए बधाई दी और कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।