बलरामपुर बस हादसा: मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख, घायलों को 50 हजार की सहायता

रायपुर। बलरामपुर के पास हुई बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को साय सरकार ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से हादसे पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में मृत 10 व्यक्तियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं हादसे में घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। यह सहायता राशि प्रशासन की ओर से दी जा रही तत्काल राहत और बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने और भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं।


