बजाज फाइनेंस के Q4 नतीजे: नेट प्रॉफिट में 12% की बढ़ोतरी, शेयरधारकों को मिलेगा 44 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड

बजाज फाइनेंस का समेकित (consolidated) राजस्व Q4FY25 में 17% बढ़कर 18,457 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q4FY24 में यह 14,927 करोड़ रुपये था. 29 अप्रैल को बजाज फाइनेंस के शेयर 9,105 के स्तर पर बंद हुए.
चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस की मैनेजमेंट संपत्तियों में 26 फीसदी की भी बढ़ोतरी हुई. इस नतीजों में इसकी सहायक कंपनियों, बजाज हाउसिंग फाइनेंस और बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज के व्यवसाय शामिल है.
कंपनी जारी करेगी बोनस शेयर
बजाज फाइनेंस ने एक इक्विटी शेयर को दो इक्विटी शेयर और 4:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की भी घोषणा की. अर्थात प्रत्येक एक इक्विटी शेयर के लिए चार बोनस इक्विटी शेयर मिलेगे.
कंपनी ने अपनी इनवेस्टर मीट में कहा, “वित्त वर्ष 2025 हमारे लिए मिक्स रहा. वायलूम के हिसाब से यह अच्छा साल रहा. AUM (Assests Under Managaement) में ग्रोथ दिखी. हर एक क्षेत्र मे हमने अच्छा किया. उच्च ऋण लागत के परिणामस्वरूप लाभ वृद्धि धीमी रही. वित्त वर्ष 25 में 86,046 करोड़ रुपये की AUM वृद्धि हासिल की, 43.42 मिलियन नए ऋण बुक किए और 18.18 मिलियन नए ग्राहक जोड़े. डिजिटल प्लेटफॉर्म ने 38,642 करोड़ रुपये का कारोबार किया और परिपक्वता की स्थिति में पहुंच गया है.”
कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
बजाज फाइनेंस ने अपने शेयरधारकों को 12 रुपये के स्पेशल डिविडेंड के साथ 44 रुयपे प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर का विशेष डिविडेंड और 44 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड भी घोषित किया है. डिविडेंड की घोषणा ने निवेशकों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी दौड़ पड़ी है.