बिच्छु के पास ज़हर, महात्मा के पास भजन और तप” — रायपुर में श्री हनुमंत कथा में बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य संदेश…

रायपुर। युवा समाजसेवी चंदन–बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) के नेतृत्व में स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा के विश्रांति दिवस पर मंगलवार को कथा स्थल अवधपुरी मैदान, श्रीनगर रोड, गुढ़ियारी में भक्तों का विशाल सैलाब उमड़ा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत करते हुए कहा कि
“छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका और प्रभु श्रीराम का ननिहाल है, यहां महाराज श्री का आना हमारे लिए आशीर्वाद है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नक्सलवाद समाप्ति की ओर है —
“नक्सलवाद की कमर टूट चुकी है और यह प्रभु श्रीराम, हनुमानजी और बाबा जी के आशीर्वाद से संभव हो पाया है।”
उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में गाय को “गौमाता का दर्जा” देने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।




कथा के दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी छत्तीसगढ़ पुलिस के साइबर ठगी के खिलाफ अभियान की प्रशंसा की और कहा कि – “आप लोग ऐसे ठगों से सावधान रहें जो गुरुजी या किसी संस्था के नाम पर धन मांगते हैं। धर्म के नाम पर ठगी करने वाले स्वयं भगवान के क्रोध का शिकार होते हैं।”
श्री शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहा —
“बिच्छु के पास जहर होता है लेकिन महात्माओं के पास भजन और तप।”
उन्होंने यह भी कहा कि-
“अब बस्तर में धर्मांतरण करने वालों का बोरिया-बिस्तर बंधेगा, इसके बाद हम बंगाल जाएंगे।”





कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, विधायक पुरंदर मिश्रा, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष विभा अवस्थी, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, राजीव लोचन महाराज, अभिरामदेवाचार्य महाराज, और बड़ी संख्या में संतजन व श्रद्धालु उपस्थित रहे।





चंदन–बसंत अग्रवाल ने कहा —
“हम तो सिर्फ आयोजनकर्ता हैं, करवाने वाले तो हनुमानजी हैं। हमारा नारा है — जात पात की करो बिदाई, हम सब हैं भाई-भाई।”