सूरजपुर तहसील में रिश्वत लेते पकड़ा गया बाबू, ACB की छापेमारी

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला सूरजपुर तहसील कार्यालय से सामने आया है, जहां बड़े बाबू जुगेश्वर राजवाड़े को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सूरजपुर तहसील में छापा मारा। जैसे ही आरोपी बाबू ने रिश्वत की रकम ली, ACB की टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। बंद कमरे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है और प्रारंभिक जांच में घूस लेने के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं।
सूत्रों के अनुसार, जुगेश्वर राजवाड़े पर दस्तावेजों के सत्यापन या काम में तेजी लाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। एसीबी की इस कार्रवाई ने तहसील कार्यालय में हड़कंप मचा दिया है।
सूरजपुर तहसील रिश्वत का यह मामला एक बार फिर दर्शाता है कि सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार किस तरह से आम जनता को परेशान करता है। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है और अब मामले से जुड़े अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
राज्य सरकार की ओर से साफ संदेश दिया गया है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसीबी ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की रिश्वतखोरी की सूचना तुरंत साझा करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।