कोरबा में सीएसईबी कॉलोनी-सयाहीमुड़ी मार्ग बंद करने का प्रयास विफल, लोगों के विरोध के बाद मार्ग सामान्य आवागमन के लिए खुला रहेगा

कोरबा. जिले में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड प्रबंधन को स्थानीय निवासियों के भारी विरोध के आगे झुकना पड़ा। सीएसईबी कॉलोनी से सयाहीमुड़ी को जोड़ने वाले मार्ग को बंद करने का प्रयास विफल रहा और अब यह मार्ग पहले की तरह सामान्य आवागमन के लिए खुला रहेगा।
हंसदेव ताप विद्युत परियोजना दर्री प्रबंधन ने इस मार्ग को बंद करने का प्रस्ताव रखा था। प्रबंधन का तर्क था कि खुले रास्ते से कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि यह मार्ग लंबे समय से उपयोग में है और इसे बंद करने से उन्हें लंबा चक्कर काटना पड़ेगा, जिससे स्कूली बच्चों तथा आम नागरिकों को भारी असुविधा होगी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय निवासियों की शिकायतें सुनीं तथा प्रबंधन से उनके इरादों के बारे में जानकारी ली। व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए अंततः निर्णय लिया गया कि मार्ग पर 6 फीट ऊंचाई का गेट लगाया जाएगा, लेकिन सामान्य आवागमन पहले की तरह जारी रहेगा।
इस दौरान पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वे 15 वर्ष तक मंत्री और विधायक रहे, लेकिन ऐसी स्थिति कभी नहीं आई कि बातचीत करनी पड़े। उनका काम एक फोन पर हो जाता था। उन्होंने लोगों से कहा कि यह समस्या क्यों और किस कारण से उत्पन्न हुई है, इसका आकलन वे स्वयं करें।
इस निर्णय से क्षेत्र के निवासियों में राहत की भावना है तथा मार्ग पर सामान्य यातायात बहाल हो गया है।



