बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की लिंचिंग पर जान्हवी कपूर ने जताई नाराजगी, देखें सोशल मीडिया पोस्ट

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बर्बर हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे नरसंहार करार देते हुए सोशल मीडिया पर लंबा संदेश साझा किया।
18 दिसंबर 2025 को मयमनसिंह जिले के भालुका क्षेत्र में गारमेंट फैक्ट्री कर्मचारी दीपू चंद्र दास (उम्र 25-27 वर्ष) को कथित ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला तथा शव को पेड़ से बांधकर आग लगा दी। घटना का वीडियो वायरल होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश फैला।
जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बर्बरता है। यह नरसंहार है और अकेली घटना नहीं। यदि आपको इस अमानवीय सार्वजनिक लिंचिंग के बारे में नहीं पता, तो पढ़ें, वीडियो देखें, सवाल पूछें। यदि इसके बावजूद गुस्सा नहीं आता, तो यही पाखंड हमें तबाह कर देगा। हम दुनिया के दूसरे कोने की घटनाओं पर रोते रहेंगे, जबकि अपने भाई-बहन जलाकर मार दिए जाएंगे। सांप्रदायिक भेदभाव एवं उग्रवाद किसी भी रूप में हो, उसकी निंदा जरूरी है, इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत भूल जाएं।”
अभिनेत्री ने आगे कहा कि पहले खुद सच जानें एवं समझें, तभी बेगुनाहों के लिए बोल पाएंगे जो रोज सांप्रदायिक हिंसा में जान गंवा रहे हैं। जान्हवी से पूर्व रवीना टंडन ने भी इस घटना पर पोस्ट कर हिंसा की निंदा की थी तथा इसे जायज नहीं ठहराने की बात कही।




