ASP आकाश राव गिरिपूंजे शहादत मामला: SIA ने चार नक्सली आरोपियों के खिलाफ अभियोग पत्र पेश किया

रायपुर। सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में 9 जून 2025 को हुए आईडी विस्फोट में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरिपूंजे की हत्या के मामले में राज्य अन्वेषण अभिकरण (SIA) ने चार नक्सली आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पत्र दाखिल किया है। यह अभियोग पत्र 19 दिसंबर 2025 को विशेष न्यायालय एनआईए कोर्ट, दंतेवाड़ा में प्रस्तुत किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस घटना में ASP आकाश राव गिरिपूंजे शहीद हो गए थे, जबकि उप पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप चन्द्राकर और कोंटा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के दिन नक्सलियों ने ढोंढ़रीबेड़ा पत्थर खदान में एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया था। सूचना मिलने पर ASP आकाश राव गिरिपूंजे अपने स्टाफ के साथ मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे, इसी दौरान नक्सलियों द्वारा मशीन के पास लगाए गए आईडी विस्फोट की चपेट में वे आ गए।
इस संबंध में थाना कोंटा में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 103, 109, 190, 191(2), 324, 326(च), 61(2), आर्म्स एक्ट की धाराएं 25 और 27, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा विधिविरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना राज्य अन्वेषण अभिकरण को सौंपी गई।
SIA ने सुकमा और कोंटा क्षेत्र में लगातार कैंप लगाकर जांच की। विवेचना के दौरान ग्राम नीलामडगू के नक्सली सदस्यों की संलिप्तता सामने आई। मुखबिर की सूचना पर नीलामडगू जन मिलिशिया अध्यक्ष सोढ़ी गंगा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने नक्सली हितेश, माड़वी देवा सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर एक जीवित विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई।
आगे की जांच में ग्राम नीलामडगू के नक्सली सदस्य सोढ़ी देवा, कुंजाम देवा और मुचाकी लखमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इन सभी ने भी घटना में अपनी भूमिका स्वीकार की। जांच में यह भी सामने आया कि जून 2025 में नारायणपुर जिले में शीर्ष नक्सली नेता बसवा राजू के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कोंटा एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर वेटटी मांगडू ने क्षेत्रीय नक्सली कैडर के साथ बैठक कर पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने, हत्या करने और हथियार लूटने की साजिश रची थी। इसी षड्यंत्र के तहत ASP आकाश राव गिरिपूंजे और उनके स्टाफ पर हमला किया गया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं
सोढ़ी गंगा पिता सिंगा, ग्राम नीलामडगू, थाना भेजी, जिला सुकमा
सोढ़ी देवा पिता सिंगा
मुचाकी लखमा पिता हड़मा
कुंजाम देवा पिता हिडमा
चारों आरोपियों को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था। SIA ने बताया कि मामले में शामिल अन्य फरार नक्सली आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। इस कार्रवाई से न केवल शहीद ASP आकाश राव गिरिपूंजे के परिवार को न्याय की उम्मीद मिली है, बल्कि सुकमा-कोंटा क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ कड़ा संदेश भी गया है।



