छत्तीसगढ़ की बेटी को मिला देश का सबसे बड़ा सम्मान, राष्ट्रपति भवन से आया बुलावा, वजह जानकर चौंक जाएंगे…

भिलाई। स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर राष्ट्रपति भवन में होने वाले प्रतिष्ठित ‘एट होम’ स्वागत समारोह में इस बार छत्तीसगढ़ के भिलाई की बेटी अस्मी खरे को आमंत्रित किया गया है। यह आमंत्रण उन्हें स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 में अपनी टीम कोडिंग विजार्ड का नेतृत्व करते हुए शानदार जीत दर्ज करने के लिए मिला है।
BIT दुर्ग की छात्रा और देश की टॉप 7 टीम लीडर्स में शामिल...
अस्मी वर्तमान में भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT), दुर्ग से कंप्यूटर साइंस में स्नातक कर रही हैं। उन्होंने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए गेल इंडिया के लिए एक ऐसा समाधान तैयार किया, जिससे कर्मचारियों की जीपीएस आधारित उपस्थिति बिना मानवीय हस्तक्षेप के दर्ज हो सके। खास बात यह है कि यह सिस्टम ऑफलाइन मोड में भी काम करता है और आपातकालीन अलर्ट जैसे महत्वपूर्ण फीचर भी उपलब्ध कराता है।
टीम में यशवर्धन सिंह, विपिन कुमार गौतम, प्रथम साहू, मयंक देशलहरा और जतिन कुंजाम जैसे होनहार युवा शामिल थे। यह हैकाथॉन NIT श्रीनगर में आयोजित हुआ था।
अभिभावकों की बेटी, प्रदेश का गर्व...
अस्मी खरे, अनिल खरे और स्मिता खरे की बेटी हैं। वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई हैकाथॉन प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं। इस बार वे देश की उन सात विशिष्ट प्रतिभाओं में से एक हैं जिन्हें राष्ट्रपति भवन से सीधे न्योता मिला है।
अस्मी का सम्मानजनक बयान...
अस्मी ने इस उपलब्धि पर कहा –
“यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। मैं गर्व से अपने प्रदेश और शहर का प्रतिनिधित्व करूंगी। राष्ट्रपति से मिलने का मौका पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”