दिल्ली-NCR में AQI 400 के पार, ‘जहरीली हवा’ से राहत नहीं

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है और वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। घनी धुंध के कारण विजिबिलिटी में कमी आई है, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 398 दर्ज किया गया, जिसे बेहद खराब श्रेणी में रखा गया है। यह स्तर गंभीर श्रेणी के बेहद करीब है।
ग्रेप स्टेज-चार के तहत सभी सख्त उपाय लागू होने के बावजूद राजधानी के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। आनंद विहार में एक्यूआई 433, बवाना में 442, बुराड़ी में 383, चांदनी चौक में 452, द्वारका में 414, आईटीओ में 399, अक्षरधाम में 438, जहांगीरपुरी में 440, मुंडका में 434, नरेला में 418, रोहिणी में 438, विवेक विहार में 418 और वजीरपुर में 446 रिकॉर्ड किया गया।
एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सुबह सात बजे फरीदाबाद में एक्यूआई 401, ग्रेटर नोएडा में 334, गाजियाबाद में 361 और गुरुग्राम में 362 दर्ज किया गया।



