Chhattisgarh
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सलाहकार नियुक्त, आर कृष्णा दास को सौंपी गई जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आर कृष्णा दास को अपना सलाहकार नियुक्त किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आर कृष्णा दास मुख्यमंत्री को मीडिया सहित अन्य विषयों पर परामर्श देंगे।
आदेश में बताया गया है कि सलाहकार के रूप में आर कृष्णा दास को 1 लाख 50 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें राज्य शासन के विशेष सचिव के समकक्ष सुविधाएं प्राप्त होंगी।



