छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण विरोधी बंद: कांकेर विवाद के खिलाफ सर्व समाज का आह्वान, रायपुर में दुकानें बंद

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में धर्मांतरण मामलों, शव दफन विवाद तथा प्रशासनिक भेदभाव के आरोपों के खिलाफ सर्व समाज ने 24 दिसंबर को प्रदेशव्यापी बंद का आह्वान किया है। बंद का असर राजधानी रायपुर, कांकेर सहित अन्य जिलों में दिख रहा है।
रायपुर के जयस्तंभ चौक पर नाश्ते की दुकानें बंद हैं। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी जयस्तंभ चौक पहुंचे हैं। गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग सहित धार्मिक-सामाजिक संगठनों तथा कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने बंद को समर्थन दिया है।
कांकेर के बड़े तेवड़ा गांव में धर्मांतरित व्यक्ति के शव दफन को लेकर हुए विवाद तथा मिशनरियों द्वारा जनजातीय समाज पर कथित हमलों के विरोध में यह बंद बुलाया गया है। चैंबर ने व्यापारिक संगठनों की बैठक में समर्थन की घोषणा की तथा मुख्य चौराहों पर प्रदर्शन का निर्णय लिया।
सर्व समाज ने शांतिपूर्ण बंद की अपील की है तथा धर्म स्वातंत्र्य विधेयक लागू करने सहित मांगें उठाई हैं।



