मैनहट्टन में फिर अंधाधुंध गोलीबारी:पुलिस अधिकारी समेत 4 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

इंटरनेशनल न्यूज़ । अमेरिका में एक बार फिर सामूहिक गोलीबारी की घटना के बाद से हड़कंप मच गया है। न्यूयॉर्क के सेंट्रल मैनहट्टन स्थित एक 44 मंजिला बिल्डिंग में सोमवार (28 जुलाई) शाम एक शख्स ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें एक पुलिस अधिकारी सहित 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं हमलावर ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय शेन तामुरा नामक शख्स शाम करीब 6:30 बजे बंदूक के साथ इस 44 मंजिला बिल्डिंग में घुस गया। बिल्डिंग के अंदर पहुंचते ही उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिससे 4 लोग मौके पर ही मारे गए। इसके बाद हमलावर ने खुद को गोली मार ली। शेन तामुरा लास वेगास का रहने वाला था और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उसके पास हैंडगन रखने का लाइसेंस भी था।
न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट को सोमवार शाम पार्क एवेन्यू स्थित इस बिल्डिंग से गोली लगने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और मोर्चा संभाल लिया।
अमेरिका में 2025 में 254वीं फायरिंग की घटना
आंकड़ों के अनुसार मिडटाउन मैनहट्टन की इमारत में हुई यह घातक गोलीबारी इस साल अमेरिका में हुई 254वीं गोलीबारी की घटना है जिसमें आम लोगों को निशाना बनाया गया है। यह आंकड़ा देश में लगातार बढ़ रही गोलीबारी की घटनाओं को दर्शाता है।
घटना के दौरान न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने सोशल मीडिया के जरिए न्यूयॉर्क वासियों से अपील की थी। उन्होंने कहा, “न्यूयॉर्क वासियों, मिडटाउन में एक्टिव शूटर को लेकर जांच चल रही है। कृपया सावधानी बरतें और अगर आप इस इलाके में हैं तो बाहर नहीं निकलें।” हालांकि अब हमलावर की मौत हो चुकी है और पुलिस क्राइम सीन की जांच में जुटी है। अधिकारियों के अनुसार स्थिति अब नियंत्रण में है।