तोमर बंधुओं पर ब्लैकमेलिंग और ठगी का एक और मामला दर्ज, दुकान से लिया लाखों का सामान, पैसा मांगने पर दुकान बंद करवाने की दी धमकी

रायपुर। सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और मारपीट के मामलों में चर्चित हिस्ट्रशीटर वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी और उसके भाई रोहित तोमर के खिलाफ देवेंद्र नगर थाने में मंगलवार को एक और नया मामला दर्ज किया गया है। पिछले पांच महीनों में दोनों भाइयों पर दर्ज यह आठवीं एफआईआर है। पुलिस के अनुसार, दोनों पर लगातार अवैध वसूली, धमकी और ठगी से जुड़े आरोप सामने आ रहे हैं।
ताजा शिकायत शंकर नगर निवासी व्यवसायी संजय चांडक ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त 2021 को वीरेंद्र तोमर अपने परिवार के साथ उनकी दुकान पर आया था। यहां उसने अपने नए घर के लिए पर्दे, बेडशीट, सोफा कवर सहित अन्य घरेलू सामान खरीदा। इसके बाद भी वह कई बार दुकान आया और सामान लेता रहा। कुल मिलाकर लगभग 10.50 लाख रुपये का सामान लिया गया, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। चांडक के अनुसार, एक वर्ष तक पैसे मांगने पर वीरेंद्र बहाने बनाता रहा और बाद में डराने-धमकाने लगा। भय के कारण उन्होंने उस समय शिकायत नहीं की, लेकिन हाल ही में वीरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मामला दर्ज कराया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में तोमर ब्रदर्स के खिलाफ रायपुर और आसपास के अन्य थानों में मारपीट, सूदखोरी, धमकी और वसूली के कई मामले सामने आए हैं। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रोहित तोमर के खिलाफ मारपीट का मामला पहले से दर्ज है। पुलिस का कहना है कि दोनों भाई संगठित तरीके से कर्ज देकर कई गुना रकम वसूलने और पैसों की वसूली के लिए दबाव बनाने का काम करते थे।
शिकायतकर्ताओं में कारोबारी नरेश सचदेवा भी शामिल हैं, जिन्होंने 2.5 लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन बदले में 20 लाख रुपये लौटाने पड़े। इसी तरह गोपाल कुमार से 2 लाख लेकर 28 लाख, हरीश कछवाहा से 3.5 लाख लेकर 50 लाख और जयदीप बैनर्जी से 16 लाख के बदले 52 लाख वसूले गए। पुलिस का मानना है कि पीड़ितों की संख्या और भी अधिक हो सकती है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अन्य संभावित पीड़ितों से आगे आने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपों की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



