अशोका बिरयानी सेंटर के मालिक का एक और कारनामा आया सामने, फर्जी दस्तावेज पेश कर जमीन पर कर लिया कब्जा
रायपुर। रायपुर के मशहूर अशोका बिरियानी सेंटर के 2 कर्मचारियों की मौत का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था की अब होटल के मालिक कृष्णकांत तिवारी पर एक और बड़ा आरोप लगा है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाकर मुम्बई निवासी श्रीमती ऋतु शर्मा की कमर्शियल प्रॉपर्टी जो रायपुरा में स्थित है उसपर कब्जा कर लिया और उसपर होटल बना दिया।
महिला ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से इस मामले में कंप्लेन की थी जिसकी जांच हुई और ये फर्जीवाड़ा पकड़ा गया।
बता दें कि, एक दिन पहले अशोका बिरयानी सेंटर के दो कर्मचारियों की गटर में सफाई करने के दौरान दम घुटने से मौत हो गई थी। इसके बाद इस घटना की कवरेज करने आए मीडिया कर्मियों से भी होटल स्टाफ ने बदसलूकी को थी। इस घटना के बाद होटल के मैनेजर समेत कर्मचारियों को हिरासत में रायपुर पुलिस ने लिया था। फिलहाल पुलिस ने होटल को सील कर दिया है।
शव को सड़क पर रख कर परिजन कर रहे प्रदर्शन
बता दें कि, मृतकों के आक्रोशित परिजन और समाज के लोग के साथ छत्तीसगढ़ क्रांति सेना लाश को लेकर रेस्टोरेंट के सामने धरने पर बैठ गए हैं। इस मामले में मुआवजा के साथ तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी दोनों मृतक की लाश को लेकर यहीं पर बैठे रहेंगे।