दिल्ली एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के ऑफ-ड्यूटी पायलट ने यात्री के साथ मारपीट की, निलंबित

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के ऑफ-ड्यूटी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल पर एक यात्री के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित यात्री अंकित देवान ने सोशल मीडिया पर घटना का विस्तार से वर्णन किया तथा अपनी चोट की तस्वीरें साझा कीं।
अंकित देवान के अनुसार, वे अपने परिवार सहित चार महीने के शिशु के साथ स्ट्रोलर में यात्रा कर रहे थे, इसलिए उन्हें स्टाफ वाली सिक्योरिटी चेक लाइन का उपयोग करने की अनुमति दी गई। स्टाफ सदस्यों के लाइन तोड़ने पर आपत्ति जताने पर कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल ने उनसे कहा कि क्या वे अनपढ़ हैं और स्टाफ एंट्री का साइन नहीं पढ़ सकते। इसके बाद कहासुनी हुई जो शारीरिक हमले में बदल गई, जिसमें यात्री लहूलुहान हो गए।
यात्री ने बताया कि उनकी सात वर्षीय बेटी ने यह घटना देखी, जिससे वह सदमे में है और डरी हुई है। घटना ने उनकी छुट्टियां बर्बाद कर दीं।
घटना की सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी कर घटना पर गहरा खेद व्यक्त किया तथा आरोपी पायलट को तत्काल प्रभाव से सभी ड्यूटी से हटा दिया है। एयरलाइन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच निष्कर्षों के आधार पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।



