अमृतसर सरपंच हत्याकांड: मुख्य शूटर सुखराज सिंह की पुलिस मुठभेड़ में मौत, पूरा नेटवर्क क्रैक करने का पुलिस का दावा

अमृतसर, 15 जनवरी 2026: पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी (आप) के सरपंच जरमल सिंह की हत्या के मामले में बड़ा मोड़ आया है। पुलिस मुठभेड़ में इस हत्याकांड का मुख्य शूटर सुखराज सिंह की मौत हो गई है। अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इसकी पुष्टि की है।
कमिश्नर के अनुसार, यह घटना तब हुई जब पुलिस सुखराज सिंह को हथियारों की रिकवरी के लिए ले जा रही थी। पुलिस टीम पर बाइक सवार दो नकाबपोश हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने छह राउंड गोलियां चलाईं। इस दौरान गाड़ी में बैठे सुखराज ने भागने की कोशिश की और पुलिस के साथ हाथापाई हुई। इसी दौरान गोली चल गई, जिससे एक पुलिसकर्मी और सुखराज जख्मी हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान सुखराज की मौत हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला कोई आकस्मिक घटना नहीं थी, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी। सरपंच जरमल सिंह की हत्या प्रभ दासुवाल के कहने पर की गई थी। प्रभ दासुवाल और सरपंच के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। पुलिस के अनुसार, सुखराज सिंह अपने गैंग के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, इसलिए उसके साथियों ने उसे छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर ही सीधा हमला बोल दिया।
कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल सात गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इनमें दो मुख्य शूटर (सुखराज सिंह और करमजीत सिंह) शामिल थे, जबकि शेष पांच ने लॉजिस्टिक्स, रेकी और अन्य सहायता प्रदान की थी। सुखराज सिंह पर पहले भी चार संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। शादी के अंदर से रेकी करने वाले व्यक्ति की पहचान हो चुकी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइक सवार हमलावरों की तलाश में इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस ने पूरे नेटवर्क को क्रैक करने का दावा किया है। यह एनकाउंटर अपराधियों के बीच खौफ पैदा करने के साथ ही पंजाब की कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवालों का भी जवाब दे रहा है। जांच जारी है।


