Amla Navami Celebration in Chhattisgarh : मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना

रायपुर, 31 अक्टूबर 2025।
आंवला नवमी (Amla Navami Celebration in Chhattisgarh) के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास परिसर में धर्मपत्नी कौशल्या साय के साथ पारंपरिक विधि-विधान से आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों के सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की मंगलकामना की।
आंवला वृक्ष का सांस्कृतिक और औषधीय महत्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में आंवला वृक्ष को दिव्यता और औषधीय गुणों का प्रतीक माना गया है। आयुर्वेद के अनुसार, आंवला दीर्घायु और आरोग्य प्रदान करने वाला फल है। उन्होंने कहा कि (Amla Tree Benefits) न केवल स्वास्थ्य का स्रोत है बल्कि यह धार्मिक दृष्टि से भी अत्यंत पवित्र माना गया है।
आंवला नवमी से जुड़ी पारंपरिक मान्यताएँ
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व “अक्षय नवमी” के नाम से भी जाना जाता है, जो धन, आरोग्य और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देता है। मान्यता है कि इस दिन आंवला वृक्ष के नीचे भोजन करने और आंवला फल का सेवन करने से मानसिक शांति और दीर्घायु प्राप्त होती है।
प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता की अपील
मुख्यमंत्री ने जनता से आह्वान किया कि वे प्राकृतिक और औषधीय वनस्पतियों के संरक्षण के प्रति सजग रहें। उन्होंने कहा कि “प्रकृति हमारी संस्कृति की आत्मा है, और वृक्ष हमारे जीवन की शक्ति।” उन्होंने बताया कि वृक्षों की पूजा जितनी आवश्यक है, उतना ही उन्हें सुरक्षित रखना भी हमारा नैतिक कर्तव्य है।
 
				 
					


