सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शेयर किया अमित शाह का वीडियो…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक इंटरव्यू वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में अमित शाह ने इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को लेकर कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष किया है।
अमित शाह का बड़ा बयान...
अमित शाह ने इंटरव्यू में कहा कि…
“कांग्रेस पार्टी की पसंद के बारे में बताना चाहता हूं। इससे केरल में उनकी बची हुई संभावनाएं भी खत्म हो गई हैं। विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी वही हैं जिन्होंने सलवा जुडूम पर ऐसा फैसला दिया था, जिसने नक्सलवाद को खत्म करने की संभावनाओं को रोक दिया। अगर वह जजमेंट न होता तो 2020 तक वामपंथी उग्रवाद समाप्त हो चुका होता।”
गृहमंत्री ने आगे कहा कि…
“ये सज्जन विचारधारा से प्रभावित होकर सलवा जुडूम का फैसला सुनाते हैं। केरल की जनता यह जरूर देखेगी कि कांग्रेस वामपंथियों के दबाव में आकर किस तरह ऐसे उम्मीदवार का चुनाव करती है जो नक्सलियों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का उपयोग करता है।”
डिप्टी सीएम ने भी किया समर्थन...
अमित शाह का यह वीडियो केवल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ही नहीं बल्कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है। दोनों नेताओं ने इस मुद्दे पर कांग्रेस की रणनीति पर सवाल उठाते हुए इसे जनता के सामने रखा है।