छत्तीसगढ़ दौरे पर आज आएंगे गृहमंत्री अमित शाह: हाईटेक फोरेंसिक यूनिवर्सिटी की रखेंगे नींव, DGP बैठक और नक्सल ऑपरेशन पर होगी चर्चा…

रायपुर| केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज दोपहर करीब 2:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वे अपने 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान शाह हाईटेक फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे, सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे, और नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा करेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के रायपुर कैम्पस का शिलान्यास करेंगे। इसके पहले अमित शाह अप्रैल महीने में बस्तर के पंडुम समापन समारोह में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए थे।
आज का शेड्यूल (22 जून)
- शाह दोपहर 2:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- इसके बाद वे नवा रायपुर सेक्टर-2 में प्रस्तावित नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के रायपुर कैंपस का शिलान्यास करेंगे।
- यहीं पर छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के DGP/ADGP के साथ अहम बैठक होगी।
- इसके बाद नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
- शाह रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।
कल का कार्यक्रम (23 जून)
- अमित शाह अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे।
- इसके बाद वे BSF के जवानों से मिलेंगे और उनके साथ लंच करेंगे।
- इस दौरान नक्सल ऑपरेशन की रणनीति पर भी मंथन होगा।
NFSU क्या है...?
नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU), भारत सरकार द्वारा संचालित एक विशेषीकृत विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना 2009 में गुजरात में की गई थी। अब इसका रायपुर कैंपस खुलने जा रहा है, जहां फोरेंसिक साइंस, क्रिमिनोलॉजी और इन्वेस्टिगेशन टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में कोर्स संचालित होंगे।
- यहां से छात्र फोरेंसिक वैज्ञानिक, विश्लेषक या साइकोलॉजिस्ट बनकर करियर बना सकेंगे।
- अमित शाह राज्य की सबसे अत्याधुनिक सेंट्रल फोरेंसिक लैब का भी भूमिपूजन करेंगे।
राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि “इस सेक्टर में मैनपावर की जरूरत है। यह यूनिवर्सिटी युवाओं को नया करियर विकल्प देगी।”
नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में बड़ा दौरा...
अमित शाह का यह दौरा नक्सलवाद के खिलाफ केंद्र की नीति को लेकर भी अहम माना जा रहा है। पिछले साल रायपुर में उन्होंने ऐलान किया था कि 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त किया जाएगा।
- बीजेपी सरकार बनने के बाद अब तक 427 नक्सली मारे जा चुके हैं।
- हाल ही में दिल्ली में सीएम विश्नुदेव साय और गृहमंत्री शाह के बीच नक्सल ऑपरेशन और सरेंडर पॉलिसी को लेकर बैठक हुई थी।
- राज्य में अब सेंट्रल फोर्स और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई लगातार तेज हो रही है।
पिछली यात्रा...
पंडुम महोत्सव में थे शामिल इससे पहले शाह अप्रैल में बस्तर के पंडुम महोत्सव में शामिल हुए थे। वहां से लौटने के बाद रायपुर में उन्होंने एंटी नक्सल ऑपरेशन पर हाईलेवल मीटिंग भी ली थी, जिसमें CRPF, BSF और राज्य पुलिस के कमांडर शामिल हुए थे।