Chhattisgarh
अंबिकापुर: सीतापुर के धान खरीदी केंद्र प्रबंधक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अंबिकापुर। जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजू धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रबंधक ने केंद्र पर ही फंदा लगाया था। क्षेत्र में खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस अब आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।



