एसआईआर प्रक्रिया में खामियों का आरोप, कांग्रेस ने दावा-आपत्ति की तिथि बढ़ाने की मांग की

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन पदाधिकारी आईएएस भोस्कर विलास संदीपन से भेंट कर दस्तावेजों की उपलब्धता, तकनीकी कठिनाइयों और जटिल प्रक्रियाओं की समस्याएं रखीं। कांग्रेस का कहना है कि इन कारणों से कई योग्य मतदाता प्रक्रिया से वंचित रह गए हैं।
कांग्रेस ने एसआईआर के तहत दावा-आपत्ति की वर्तमान समय-सीमा को बढ़ाने की मांग की है। साथ ही सलवा जुडुम के दौरान गांवों से विस्थापित लोगों और अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष प्रक्रिया लागू करने की भी मांग की गई है।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि निर्धारित दावा-आपत्ति की अवधि अत्यंत कम होने के कारण बड़ी संख्या में पात्र मतदाता नाम जोड़ने, संशोधन कराने और त्रुटियां सुधारने से वंचित रह सकते हैं। दुर्गम क्षेत्रों में लोगों को समय पर एसआईआर की जानकारी नहीं मिल पाई है, वहीं कई स्थानों पर दस्तावेजों की कमी और तकनीकी दिक्कतों के चलते भी मतदाता प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके।
कांग्रेस ने एसआईआर प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भाजपा पर निशाना साधा। पार्टी का कहना है कि आदिवासी, मजदूर, अल्पसंख्यक और अन्य वर्गों के मतदाताओं को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस ने दावा किया कि इस संबंध में पहले भी शिकायतें की गई हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ से रोजगार के लिए अन्य राज्यों में गए लोगों के लिए भी विशेष व्यवस्था की मांग दोहराई गई है।



