आदिपुरुष’ के मेकर्स पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, मनोज मुंतशिर को नोटिस जारी कर मांगा जवाब…
फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने रिलीज के बाद से ही विवादों से घिरी हुई है। फ़िल्म के मेकर्स को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है। फ़िल्म के संवादों पर दर्शकों के तीखी आपत्ति जाहिर करने के बाद फिल्म के मेकर्स ने विवादित डायलॉग्स को बदला भी गया। इसके बाद भी फिल्म को लेकर लोंगों में गुस्सा दिख रहा है। इसी को लेकर एक याचिका की सुनवाई करते हुए इलादाबाद हाईकोर्ट ने मेकर्स को कड़ी फटकार लगाई है. साथ ही कोर्ट ने सेंसर बोर्ड की भूमिका पर भी सवाल करते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड ने भी जिम्मेदारी नहीं निभाई.
मेकर्स को कोर्ट की फटकार...
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला को भी नोटिस जारी कर एक हफ्ते के अंदर अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. वहीं अपनी टिप्पणी में कोर्ट ने कहा कि ‘इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग्स एक बड़ा मुद्दा हैं. लोगों के लिए रामायण एक मिसाल है, रामायण पूज्यनीय है. आज भी लोग रामचरितमानस पढ़कर घर से निकलते हैं. ऐसे में कुछ चीजों को छूना नहीं चाहिए था.’
फिल्म में जिस तरह के संवाद इस्तेमाल किए गए हैं उसे लेकर कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि फिल्म में भगवान हनुमान, माता सीता को जिस तरह से दिखाया गया वो किसी की समझ में नहीं आ रहा. कोर्ट ने कहा कि अच्छा है कि लोगों ने ‘फिल्म देखने के बाद कानून-व्यवस्था नहीं तोड़ी. मेकर्स ने शायद विषय की गंभीरता को समझा ही नहीं था।’