रत्म सम्मान से सम्मानित हुई अलीशा…

बैकुंठपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ मंच चिरमिरी द्वारा बालिकाओं के उत्कृष्ट कार्यों और समाज हित में योगदान देने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने रत्न श्री सम्मान समारोह संगत भवन गोदरीपारा में आयोजित किया गया।
गौरतलब है की चिरमिरी निवासी अलीशा शेख़ को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, जैसे बड़े सम्मान साहित्य, पावरलिफ्टिंग, एंकरिंग एवं मॉडलिंग में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु रत्न श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। सुश्री अलीशा शेख़ ने बेटी बचाओ मंच चिरमिरी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल, महापौर कंचन जयसवाल, पूर्व महापौर के डमरु रेड्डी, सभापति गायत्री बिरहा, पार्षद बबीता सिंह, राकेश पराशर, समाजसेवी विश्वजीत पारीक, नेता प्रतिपक्ष अभय जयसवाल, विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन आदि उपस्थित रहे।
बेटी बचाओ मंच की जिलाध्यक्ष मिथलेश पाराशर, अध्यक्ष नीलम राय, सचिव रश्मि बधावन, कोषाध्यक्ष रश्मि एवं समस्त मंच सदस्यों की कार्यक्रम सफल बनाने में एहम भूमिका रही।