छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटो के लिए अलर्ट जारी…कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

रायपुर। CG WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट। अगले 24 घंटो के लिए जारी किया गया अलर्ट। रायपुर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी। बस्तर संभाग, भिलाई के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। 25 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश-दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर एक ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र बन गया है। इसके और अधिक प्रबल होकर अवदाब के रूप में इसी क्षेत्र में 26 जुलाई को परिवर्तित होने की संभावना है। इसके पश्चिमोत्तर-पश्चिम दिशा में धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश-दक्षिण तटीय उड़ीसा की ओर पहुंचने की संभावना है।
बता दें कि शनिवार से राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रही खंड वर्षा। प्रदेश के दक्षिण छत्तीसगढ़ अधिकांश स्थानों पर, जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर बारिश संभावित। मानसून द्रोणिका दिसा, इंदौर, दमोह, पेंड्रा रोड, जगदलपुर, निम्न दाब के केंद्र तक, 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक विंड शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।