एयरपोर्ट से जुहू जाते समय अक्षय कुमार के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग घायल

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार के काफिले की एक कार सोमवार रात हादसे का शिकार हो गई। यह घटना उस समय हुई, जब वह पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ एयरपोर्ट से जुहू स्थित आवास जा रहे थे। हादसे में अक्षय कुमार और उनकी पत्नी सुरक्षित हैं, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं।
मुंबई पुलिस के अनुसार, सोमवार रात अक्षय कुमार अपने काफिले के साथ एयरपोर्ट से जुहू की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो काफिले में शामिल एक कार से जा भिड़ा। इस हादसे में ऑटो चालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्सिडीज चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में काफिले की कार दुर्घटना के बाद पलटकर दो पहियों पर खड़ी दिखाई दे रही है, जबकि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। बताया गया है कि अक्षय कुमार हादसे वाली कार के आगे चल रही गाड़ी में सवार थे। घटना के बाद उनके मैनेजर और सुरक्षा कर्मी कार से बाहर निकलकर स्थिति का जायजा लेते देखे गए।



