अजित पवार विमान हादसा: ममता बनर्जी ने जांच को लेकर उठाए सवाल, एकनाथ शिंदे ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

मुंबई। महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर संदेह जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। दूसरी ओर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजित पवार को एक कर्मठ योद्धा बताते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि अजित पवार की मौत की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए। उन्होंने संकेत दिया कि अजित पवार सत्ताधारी गठबंधन से दूरी बना रहे थे और उनके भाजपा छोड़ने की चर्चाएं भी थीं, ऐसे में यह हादसा संदिग्ध जान पड़ता है। वहीं, उमर अब्दुल्ला ने भी पारदर्शी जांच की मांग की ताकि विमान क्रैश होने के तकनीकी कारणों का स्पष्ट पता चल सके।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने सहयोगी को याद करते हुए उन्हें एक स्पष्ट वक्ता और समय का पाबंद नेता बताया। शिंदे ने कहा कि अजित दादा राजनीति में उनसे वरिष्ठ थे और लाडली बहना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में उनका बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा कि अजित दादा भले ही अब उनकी टीम का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन उनका जाना महाराष्ट्र और उनके परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में एकनाथ शिंदे ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इस विमान हादसे की विस्तृत जांच निश्चित रूप से कराई जाएगी। फिलहाल पूरे राज्य में इस दुखद घटना के बाद शोक का माहौल है और प्रशासन जांच की औपचारिकताओं में जुटा है।



