बीएसपी के अस्पतालों में तीन विभागों के निजीकरण के लिए एजेंसियां आमंत्रित

भिलाईनगर। भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) प्रबंधन ने सेक्टर-9 अस्पताल के कार्डियोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी विभाग तथा सेक्टर-1 अस्पताल के ऑन्कोलॉजी विभाग के संचालन के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए प्रतिष्ठित पेशेवर ट्रस्ट, सोसाइटी या पंजीकृत संगठनों से रुचि की अभिव्यक्ति (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) आमंत्रित की गई है। इच्छुक एजेंसियां 15 जनवरी 2026 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।
प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि इन सेवाओं के संचालन के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन तथा अस्पताल या चिकित्सा संस्थान प्रबंधन का अनुभव रखने वाली एजेंसियां ही पात्र होंगी। पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदक एजेंसी के पास कम से कम 250 बिस्तरों वाले अस्पताल में संबंधित सेवा संचालित करने का न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव तथा वार्षिक कारोबार कम से कम 50 करोड़ रुपये होना चाहिए। कंसोर्टियम की अनुमति नहीं होगी, अर्थात संचालन एकल एजेंसी द्वारा ही किया जाएगा।
आवेदन 15 जनवरी 2026 को दोपहर 1 बजे तक जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित है। इच्छुक एजेंसियां कार्यक्षेत्र, नियम एवं शर्तों पर अपनी टिप्पणियां भी प्रस्तुत कर सकती हैं। यह कदम मैत्रीबाग एवं तीन स्कूलों के बाद टाउन सर्विसेस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण की दिशा में आगे बढ़ाया गया है।



