बलरामपुर: शासकीय हाई स्कूल में परीक्षा के बाद 11 छात्राएं अचानक बेहोश, 5 अस्पताल में भर्ती

बलरामपुर। जिले के शासकीय हाई स्कूल मनबासा में परीक्षा समाप्त होते ही 11 छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। सभी को तुरंत वाड्रफनगर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पांच छात्राओं को भर्ती किया गया है। उनकी स्थिति अब सामान्य होती जा रही है।
बीईओ श्याम किशोर जायसवाल ने बताया कि छात्राओं को कंपकंपी और रोने की शिकायत हुई। सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों, एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया। स्थानीय डॉक्टर-नर्स मौके पर भेजे गए तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने तीन गाड़ियों से छात्राओं और उनके पालकों को अस्पताल पहुंचाया।
छात्राओं के बेहोश होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद ही सही वजह पता चल सकेगी। शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं।



