BilaspurChhattisgarh
		
	
	
आधी रात घर से महिला को निकालकर युवकों ने पीटा

बिलासपुर। अपने घर पर सो रही महिला को युवकों ने रात दो बजे दरवाजा खटखटाकर बाहर बुलाया। आवाज सुनकर महिला दरवाजा खोली। इस बीच युवकों ने लाठी से हमला कर दिया। जिससे महिला को गंभीर चोट आई है। पीड़िता की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नारियल कोठी दयालबंद निवासी बुंदकुवर वर्मा ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि 30 अगस्त की रात 10.30 बजे उनका पति लखन लाल वर्मा खाना खा कर सो गए थे और दोनों बेटा राहौद व सलखन अपनी बहन के पास राखी बंधवाने गए थे। महिला भी सो रही थी। रात दो बजे घंटी बजने की आवाज आई।
 
				 
					


