हत्या कर सूटकेश और पेटी मे सीमेंट से बंद कर फ़ेंकी लाश,देखिए पूरी घटना और आरोपियों की शातिराना!

राजधानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया जो पुरे प्रदेश मे चर्चा का विषय बन गया हैँ…दरअसल सोमवार शाम रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी जहा सूटकेश और स्टील पेटी मे बंद एक लाश मिली थी… घटना को लेकर लगातार पुलिस की टीम ने पड़ताल की जिसमे कई अहम् बिंदु सामने आये, पुलिस आरोपियों तक पहुंच चुकी हैँ. अब जल्द ही हत्या की वजह,कितने आरोपी,पूरी प्लानिंग सहित कई उनसुलझे सवालों का जवाब सामने आएगा!

क्या हैँ पूरा मामला….
दरअसल राजधानी केंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सूटकेस और पेटी में बंद एक लाश मिली यह सूचना आपकी तरह फैलने लगी मौके पर डीडी नगर थाना पुलिस सहित एडिशनल एसपी पश्चिम की टीम मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची पेटी जब खोला गया तब उसके अंदर एक सूटकेस था सूटकेस को खोलने पर युवक का 100 बरामद हुआ 100 की पहचान छुपाने उसे सीमेंट से पूरा प्लास्टर कर पैक कर दिया गया था अब मृदा की पहचान और आरोपी की धर पकड़ के लिए डॉग्स कोट की टीम ने अपनी पड़ताल शुरू की तब डॉग स्क्वायड घटनास्थल से इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के परिसर फेस वन में पहुंची जिससे पुलिस और ऑफिशियल की टीम को घटना इसी परिसर में होने का संदेह हुआ जिसके चलते परिसर में लगे सभी सीसी टीवी फुटेज को खंगाल गया तब एक ऑटो कर में इस पेटी को ले जाते हुए फुटेज दिखाई दिया गाड़ी की पहचान मे टीम जुटी.. वही एक किलो जी स्टील पेटी को खरीदा गया था उसे पेटी में कुछ लिखावट के आधार पर पुलिस पेटी दुकान पहुंची जहां पूछताछ से अगर वहां पर सीसीटीवी फुटेज संभाल गया तो तस्वीर फुटेज में एक महिला और पुरुष एक इलेक्ट्रिक व्हीकल में पहुंचे थे जिसके आधार पर पहचान करने पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए अलग-अलग टीम लगी थी इसी बीच पुलिस को सूचना मिली अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा के रूप में आरोपियों की पहचान हुई जिसे दिल्ली एयरपोर्ट में हिरासत में लिया गया…. रायपुर पुलिस को सूचना मिलने पर टीम आरोपियों को लेने के लिए रवाना हो चुकी है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर लाया जाएगा और कई अनसुलझे सवालों को लेकर पूछताछ की जाएगी….

प्लानिंग के तहत हुई हत्या….
आरोपियों ने इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में 5 दिन पहले ही एक मकान किराए पर लिया.. इस मकान पर मृतक किशोर पैकरा को बातचीत करने के लिए बुलाया गया.. फिर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को एक सूटकेस में बंद कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने शव को छिपाने के लिए सूटकेस पर मोटा सीमेंट का प्लास्टर भी चढ़ा दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव की स्थिति और जिस तरीके से प्लानिंग के तहत उसे सूटकेस में छिपाकर सीमेंट से बंद किया गया, वह इस अपराध की निर्ममता और साजिश की ओर इशारा करता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।
गोलबाजार पेटी लाइन से मिली सुराग…
पुलिस की जांच पड़ताल में घटनास्थल पर बरामद पेटी में लिखा हुआ, नाम के आधार पर पुलिस गोल बाजार स्थित पेटी लाइन के दुकानों में पूछताछ की जिससे कुछ सुराग मिले और पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तब एक महिला और पुरुष ई व्हीकल मोपेड में पेटी खरीदने आए थे और खरीद कर ई-रिक्शा में भरकर ले गए…
मेरठ की घटना ने दिलाई याद….
सोमवार सुबह मेरठ जैसी एक भयावह वारदात सामने आई, जिसने पूरे शहर को दहला दिया। एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई, फिर शव को एक सूटकेस में डालकर उस पर सीमेंट का मोटा प्लास्टर चढ़ा दिया गया। इस मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा हैँ..घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, फेज-2 के फ्लैट नंबर LIG 321 में सामने आई, जहां ट्रंक में बंद सीमेंट से ढंकी हुई लाश बरामद की गई थी। मृतक की पहचान किशोर पैकरा के रूप में हुई है,जो चलने-फिरने में असमर्थ था और मोमिनपारा स्थित पुश्तैनी मकान में अकेले रहता था।

शातिर तरीके से वारदात को अंजाम….
आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाई, अल्टो गाड़ी में सेंट्रो की नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई। पीछे की नंबर प्लेट को तोड़ भी दिया गया था।

पुरानी जान-पहचान बनी वजह?
सूत्रों के मुताबिक मृतक किशोर पैकरा और मुख्य आरोपी अंकित उपाध्याय एक-दूसरे को पहले से जानते थे। अंकित मृतक को रोज खाना और जरूरत की चीजें पहुंचाता था। इतना ही नहीं, वह किशोर की जमीन से जुड़े कानूनी मामलों को भी देख रहा था। पुलिस को शक है कि जमीन विवाद ही इस निर्मम हत्या की वजह हो सकती है। फिलहाल रायपुर पुलिस आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर ला रही है, जिसके बाद पूछताछ में पूरे मामले का और बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है

आरोपी अंकित और शिवानी की तस्वीर
उस कॉलोनी मे हत्या आत्महत्या की 5 घटना…
स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के मुताबिक या पहली घटना नहीं थी इसके पहले चार और घटनाएं घट चुकी जिसमें एक आत्महत्या,सड़क हादसा और तीन हत्या शामिल है.. कॉलोनी में संदिग्ध लोगों का आना-जाना नशा खोरी,वैशवृत्ति जैसी शिकायतें बहुत है पुलिस को इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती..