National
मोदी सरकार का बड़ा फैसला : CISF में अग्निवीरों के लिए 10% पद होंगे आरक्षित

नई दिल्ली। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों के मद्देनजर मोदी सरकार ने CISF में अग्निवीरों के लिए 10% पद आरक्षित करने का फैसला लिया है। इसके अलावा सरकार ने फैसला लिया है कि फिजिकल में भी अग्निवीरों को कुछ छूट मिलने वाली है। सरकार ने यह फैसले उस समय लिए हैं जब इस स्कीम को लेकर काफी विवाद बढ़ चुका है। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो इस अग्निवीर योजना को ही फेंक दिया जाएगा।