इंदौर: एमवाय अस्पताल में नर्स की लापरवाही से डेढ़ माह के बच्चे का अंगूठा कटा, नर्स सस्पेंड

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के एमवाय अस्पताल में चेस्ट वार्ड में बड़ी लापरवाही सामने आई है। नर्स की गलती से डेढ़ माह के मासूम बच्चे का अंगूठा कट गया। घटना के सामने आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। दरअसल, बेटमा से निमोनिया के उपचार के लिए एक बच्चे को चेस्ट वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां मासूम बच्चे के हाथ में लगे टेप को नर्स कैंची से काट रही थी। इसी दौरान लापरवाहीवश कैंची बच्चे के अंगूठे पर लग गई, जिससे उसका अंगूठा कट गया। घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित नर्स को सस्पेंड कर दिया है।
इसके साथ ही तीन नर्सिंग इंचार्ज का वेतन रोकने की कार्रवाई भी की गई है। वहीं, इस गंभीर घटना के बाद बच्चे को तत्काल इंदौर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर किया गया, जहां प्लास्टिक सर्जन की टीम ने ऑपरेशन कर कटे हुए अंगूठे को सफलतापूर्वक ठीक कर दिया। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया के अनुसार, फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एमवाय अस्पताल उस समय विवादों में आया था, जब नवजात बच्चों को चूहों द्वारा कुतरे जाने की घटनाएं सामने आई थीं। लगातार सामने आ रही लापरवाहियों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं और मरीजों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



