हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास ने दिया इस्तीफा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता रणवीर सिंह मरहास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में किसी कारण का उल्लेख नहीं किया है। इस्तीफे की जानकारी सामने आने के बाद राजनीतिक और कानूनी गलियारों में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि वे राज्य सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण मामलों की पैरवी कर रहे थे।
रणवीर सिंह मरहास पिछले दो वर्षों से अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने हाईकोर्ट में सरकार का पक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया और कई अहम मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस्तीफे को लेकर अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राज्य सरकार ने इसे स्वीकार किया है या नहीं। महाधिवक्ता कार्यालय और राज्य सरकार की ओर से फिलहाल कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।



