एक्ट्रेस सारा खान बनीं सुनील लहरी की बहू, सामने आईं शादी की तस्वीरें

मुंबई। टीवी सीरियल ‘विदाई’ से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सारा खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। वह दूसरी बार विवाह के बंधन में बंध गई हैं। सारा ने ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके अभिनेता सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से शादी की है। दोनों का विवाह 5 दिसंबर को संपन्न हुआ, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
कृष पाठक और सारा खान ने अक्टूबर 2025 में कोर्ट मैरिज की थी। उस समय दोनों ने बताया था कि वे जल्द ही हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार भी विवाह करेंगे। शुक्रवार को यह रस्म पूरी हुई, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आए। शादी की तस्वीरों में उनकी जोड़ी काफी आकर्षक दिखाई दी।
सारा खान के फैन पेज ने उनकी वरमाला और फेरों के दौरान की तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनका पारंपरिक दुल्हन रूप दिखाई देता है। लाल लहंगे और पारंपरिक आभूषणों में सारा का लुक खासा प्रभावशाली रहा। वहीं कृष पाठक भी दूल्हे के रूप में काफी आकर्षक दिखे। कपल के लिए यह पल बेहद खास और यादगार रहा।


