अभिनेता व पटौदी के नवाब सैफ अली खान की बढ़ीं मुश्किलें, हमले के बाद प्रॉपर्टी चक्कर में फंसे नवाब, जब्त होने वाली है 15000 करोड़ की संपत्ति…
साल 2025 पटौदी खानदान के लिए कुछ ठीक नहीं लग रहा है. पहले तो पटौदी खानदान के नवाब और फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया और जैसे ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बाहर आए तो खबर मिली कि मध्य प्रदेश सरकार उनके पुरखों की करीब 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने वाली है।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की भोपाल स्थित संपत्ति, जिसकी अनुमानित कीमत 15 हज़ार करोड़ रुपये है, केंद्र सरकार के नियंत्रण में आ सकती है। दरअसल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस संपत्ति पर सैफ अली खान के दावे को खारिज कर दिया है, जिससे सैफ की यह संपत्ति केंद्र सरकार के अधीन जाने की संभावना बढ़ गई है। सरकार यह संपत्ति भारतीय संपत्ति एवं उत्तराधिकार कानून के तहत बनाए गए शत्रु संपत्ति कानून के तहत जब्त करने की प्रक्रिया में है।
मामला केंद्र सरकार के दो अलग-अलग आदेशों के कारण जटिल हो गया है, जो संपत्ति और नवाब के खिताब से संबंधित हैं। बता दें कि यदि सैफ अली खान इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करते हैं, तो यह संपत्ति केंद्र सरकार के नियंत्रण में चली जाएगी।
बता दें कि 1965 अथवा 1971 के युद्ध के बाद जो भी नागरिक भारत छोड़कर पाकिस्तान गए और वहां की नागरिकता ले ली, उनकी सभी अचल संपत्ति को शत्रु संपत्ति माना जाएगा. इसी तरह, चीन के साथ युद्ध के बाद यही नियम चीन पर भी लागू कर दिया गया और वहां गए नागरिकों की संपत्तियों को भी सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया।
भोपाल के कोहेफिजा से चिकलोद तक करीब 100 एकड़ में पटौदी खानदान की यह संपत्ति फैली हुई है, जिसे सरकार ने शत्रु संपत्ति माना है. इस जमीन पर करीब 1.5 लाख लोग रहे हैं. भोपाल के तत्कालीन नवाब हमीदुल्लाह खान की बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान बंटवारे के बाद भारत छोड़कर पाकिस्तान चली गईं थी. यही वजह है कि इस संपत्ति को शत्रु संपत्ति की श्रेणी में रखा गया है. नवाब की छोटी बेटी साजिदा सुल्तान को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया. साजिदा की शादी इफ्तिखार अली खान पटौदी से हुई और इस तरह संपत्ति को पटौदी खानदान से भी जोड़ दिया गया. बता दें कि हमीदुल्लाह खां अभिनेता सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी के नाना थे।