राजनांदगांव में अवैध धान भंडारण पर कार्रवाई, घुमका केंद्र से 517 क्विंटल धान जब्त

राजनांदगांव। जिले में अवैध धान खरीदी एवं भंडारण पर सख्ती जारी है। खाद्य एवं राजस्व विभाग की टीम ने धान उपार्जन केंद्र घुमका का औचक निरीक्षण किया। ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार केंद्र में 357 किसानों से 21,166 क्विंटल (52,915 बोरा) धान की खरीदी दर्ज थी, लेकिन मौके पर बोरे गिनती में 517.60 क्विंटल (1,294 बोरा) धान अतिरिक्त मिला। यह धान अवैध रूप से बिक्री के लिए भंडारित था। टीम ने अतिरिक्त धान को जब्त कर लिया। प्रारंभिक जांच में एक व्यापारी की संलिप्तता पाई गई है, जिसकी गहन जांच की जा रही है। जांच उपरांत विधिक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले में अब तक कुल 144 मामलों में 5.46 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 17,621.86 क्विंटल धान तथा 8 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। केवल हालिया कार्रवाई में संयुक्त दल ने 6 नए मामले दर्ज कर 20.13 लाख रुपये मूल्य के 649.60 क्विंटल (1,624 बोरा) धान जब्त किया।
अनुविभागवार विवरण इस प्रकार हैः
- राजनांदगांव अनुविभागः 2 मामले, 17.53 लाख रुपये का 565 क्विंटल धान जब्त
- डोंगरगढ़ अनुविभागः 3 मामले, 2.29 लाख रुपये का 74 क्विंटल धान जब्त
- डोंगरगांव अनुविभागः 1 मामला, 31 हजार रुपये का 10 क्विंटल धान जब्त
वर्षभर में अनुविभागवार कुल जब्तीः
- राजनांदगांव अनुविभागः 59 मामले, 3.19 करोड़ रुपये का 10,294.80 क्विंटल धान एवं 2 वाहन
- डोंगरगढ़ अनुविभागः 42 मामले, 1.08 करोड़ रुपये का 3,513.26 क्विंटल धान एवं 2 वाहन
जिले में अवैध धान खरीदी पर लगाम लगाने के लिए राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम लगातार सक्रिय है।



