नया बताकर पुराना आईफोन बेचने का आरोप, सैकड़ों फोन बंद पड़ने पर हड़कंप, थाने के बाहर जुटी युवाओं की भीड़

सहारनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी फैल गई जब एक ही दुकान से खरीदे गए आईफोन बंद होने की शिकायत लेकर सैकड़ों युवक थाने पहुंच गए। युवाओं ने आरोप लगाया कि नेहरू मार्केट, शेर चौक के सामने स्थित गीतांजलि इंटरप्राइजेज/गीतांजलि गारमेंट्स नाम की दुकान से फाइनेंस पर नया फोन बताकर पुराने या रीफर्बिश्ड आईफोन बेचे गए। कई युवकों ने बताया कि फोन तीन से चार दिन चलने के बाद अचानक बंद हो जाते हैं। भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने स्थिति संभाली और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कई पीड़ित युवकों ने अपनी शिकायत में बताया कि फोन की कीमत पूरी चुकाने के बावजूद दुकानदार जिम्मेदारी लेने से बच रहा है। उनका कहना है कि खराब फोन को दोबारा चालू कराने के लिए दुकान की ओर से दो से तीन हजार रुपये अतिरिक्त मांगे जाते हैं। यह समस्या 50 से 100 खरीदारों में एक जैसी पाई गई है और सभी फोन इसी दुकान से खरीदे गए हैं।
पीड़ित सुमित ने बताया कि उसने 40 हजार रुपये में आईफोन खरीदा था, लेकिन पहले फोन का कैमरा खराब निकला। दुकान से बदला हुआ फोन भी कुछ ही दिनों में बंद हो गया। उसने कहा कि दोनों फोन की कीमत चुका देने के बावजूद हर बार दुकान की ओर से मरम्मत के लिए अतिरिक्त राशि मांगी जाती है। सुमित के अनुसार, नया फोन बताकर पुराना फोन थमा दिया गया है और कई अन्य लोग भी इसी परेशानी का सामना कर रहे हैं।
अली नाम के एक अन्य युवक ने बताया कि उसका फोन अचानक रीसेट हो गया और सारा डेटा मिट गया। दुकान पर शिकायत लेकर पहुंचने पर दुकानदार ने दोबारा पैसे मांगे, जबकि वह पहले ही पूरी रकम चुका चुका था। उसका कहना है कि यह समस्या पहली बार नहीं हुई है, बल्कि 15 दिन पहले भी कई फोन एक साथ खराब हुए थे। युवकों का आरोप है कि शनिवार सुबह से दुकान बंद है और शिकायतों का कोई जवाब नहीं दिया जा रहा।
दोपहर तक नगर कोतवाली में युवाओं की भारी भीड़ जमा रही। पुलिस ने स्थिति को शांत कराते हुए सभी को व्यक्तिगत शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा। अधिकारियों ने पीड़ितों से फाइनेंसिंग दस्तावेज, रसीदें और फोन में आई तकनीकी समस्याओं का विवरण लिखित रूप में देने को कहा, ताकि कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके। पुलिस दुकान पर भी जांच कर रही है और दुकान मालिक से पूछताछ की तैयारी चल रही है।



