राजधानी में आयोजित किसान,जवान,संविधान सभा में खड़गे ने भरी हुंकार, बरसते पानी में कार्यकर्ताओं का दिखा जोश!

रायपुर में कांग्रेस ने किसान जवान संविधान सभा का आयोजन किया है. रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में हो रही इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इधर लगातार बारिश के बीच हो रही इस सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश हाई है जनसभा के जरिए कांग्रेस किसानों, जवानों और संविधान की रक्षा को लेकर अपनी जनभावना व्यक्त कर रही है.

केंद्र सरकार की तानाशाही मनमानी जी के करते हुए खड़गे ने कहा केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में उन तमाम योजनाओं को बंद कर दीजिए हमारी सरकार ने शुरू किया था आम जनता को परेशान करना ही इनका मकसद है…. बार-बार शाह के दौरे को लेकर पांच करते हुए कहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ की जनता की पूछ फर्क के लिए नहीं बल्कि यहां की कोल माइंस जंगलों की कटाई और अडानी को इशारे पर यहां पहुंचते हैं… राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने पूरी सभा में केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की साय सरकार की कुरीतियों का जिक्र करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया और आगामी समय मैदान में डटे रहने के लिए जोश भरते नजर आये.

बता दे जनसभा के बाद, शाम 4 बजे मल्लिकार्जुन खड़गे राजीव भवन में कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक लेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे वे प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक लेंगे. इन बैठकों के दौरान आगामी चुनावी तैयारियों, संगठन की मजबूती, स्थानीय मुद्दों और केंद्र सरकार की नीतियों पर चर्चा की जाएगी. शाम 6 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर से रवाना हो जायेंगे!
 
				 
					


