Raipur
ACCIDENT BREAKING : तेलीबांधा चौक पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौके पर मौत

रायपुर : राजधानी रायपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। राजधानी के तेलीबांधा चौक में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें युवती की ऑन स्पॉट डेथ हो गई। युवती की मौत ट्रक के नीचे दबकर हुई है। दुर्घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।
बता दें कि युवती की पहचान लंकाना तान्या रेड्डी (उम्र 27 साल) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। युवती की असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।