Aaj ka Rashifal : आज छठ पूजा का दूसरा दिन खरना, धनु क्रोध पर रखें नियंत्रण, कुंभ को तालमेल बनाने की आवश्यकता
आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज शनिवार है. शनिवार भगवान शनि देव को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं आज छठ का दूसरा दिन यानी खरना है.
लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो चुकी है. कल छठ पूजा का दूसरा दिन है, जिसे खरना कहा जाता है. वहीं शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाए जाने वाले छठ पर्व में महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर खरना करती हैं. खरना का मतलब शुद्धिकरण होता है. खरना के दिन शाम होने पर गुड़ की खीर का प्रसाद बना कर व्रती महिलाएं पूजा करती है. उसके बाद अपना उपवास खोलती हैं. जिसके बाद इस प्रसाद को सभी में बांट दिया जाता है. इस प्रसाद को ग्रहण करने के साथ ही महिलाओं का निर्जला व्रत शुरु हो जाता है.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन (Rashifal Today)
तुला राशि- आज पेट तथा रक्त से संबंधित रोगों के प्रति सावधानी रखें. आहार-विहार में संयम रखें. इससे कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. प्रयास करने पर आपके समस्त कार्य अंतिम समय में पूरे हो जाएंगे.
आज क्या करें- आज नकारात्मक सोच से बचें.
आज क्या न करें- आज किसी के प्रति भी षड्यंत्र नहीं करें
उपाय- आज पान के पत्ते पर रोली से श्री लिखें और किसी पशु को खिला दें.
सिंह राशि- खरना के दिन नवीन संपत्ति के क्रय संबंधी कार्यों के लिए समय विशेष अच्छा नहीं है. माता-पिता की ओर से सुख प्राप्त होगा. सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरूचि बढ़ेगी. बच्चे कुछ क्रिएटिव वर्क सीखेंगे. धार्मिक कृत्य, पूजा-पाठ, दान इत्यादि में रूचि बढ़ेगी.
आज क्या करें- खरना के दिन सामाजिक कार्यों में विशेष रुझान रखें.
आज क्या न करें- खरना के दिन पेट और रक्त से संबंधित रोगों के प्रति सावधानी रखें.
उपाय- खरना के दिन कमलगट्टे की माला लक्ष्मी माता को चढ़ाकर अपने पास रखें.
वृश्चिक राशि- आज खरना है. आपके लिए सामान्य रूप से लाभ और उन्नतिकारक रहेगा. किसी समस्या को कम न आंके, उसका सावधानी पूर्वक समाधान करने की कोशिश करते रहें. कार्यक्षेत्र में समझदारी पूर्वक कार्य करें.
आज क्या करें- आज खरने के दिन गूलर के 11 पत्ते मोली से बांधकर वटवृक्ष से बांधें.
आज क्या न करें- आज खरने के दिन किसी को अनावश्यक न टोके.
उपाय- खरना के दिन धन लाभ हेतु अनार का वृक्ष घर में लगायें.
धनु राशि – आज खरना के दिन क्रोध पर नियंत्रण रखें. कहीं से कोई शुभ समाचारों की प्राप्ति हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग को कुछ नया सीखने की ललक रहेगी. इस संबंध में कुछ धन खर्च हो सकता है. प्रेम-प्रसंग आदि के क्षेत्र में कुछ मतभेद रहेगा. पति-पत्नी में आपसी तालमेल रहेगा.
आज क्या करें- आज अपने महत्वपूर्ण कार्यों को गुप्त रखें.
आज क्या न करें- आज बच्चों को सिर पर नहीं चढ़ाएं. उनकी हर बात में हां में हां नहीं मिलाये.
उपाय- आज खरना के दिन श्री गजानंद जी को सिंदूर चढ़ाएं.
कुंभ राशि – आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव युक्त रहेगा. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह मास सामान्य सुखकारक रहेगा. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें.
आज क्या करें- हर वक्त लोगों के बीच बने रहे.
आज क्या न करें- आज अपने खास मित्र पर गुस्सा नहीं करें.
उपाय- आज खरना के दिन हनुमान मंदिर में हनुमान जी को चोला चढ़ायें.
मीन राशि – आज खरना के दिन नकारात्मक सोच से बचें. विरोधियों के गुप्त षड्यंत्र से बचने की कोशिश करें. आर्थिक मामलों में तरक्की होगी. सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी. आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
आज क्या करें- आज अपने व्यवसाय या नौकरी पर खास ध्यान दें.
आज क्या न करें- आज अपने स्वयं के अंदर की ऊर्जा को खत्म न होने दें.
उपाय- खरना के दिन एक जटाधारी नारियल लाल वस्त्र में बांधकर लक्ष्मी जी को चढ़ायें